हैल्लो दोस्तों, आज की हमारी पोस्ट हींग के 8 फायदे हिंदी हैं, यह पोस्ट आप सभी को हींग के गुणकारी फायदे बताने के लिए हैं | इस पोस्ट की मदद से आप हींग के औषधीय गुणों से परिचित होंगे और समय आने पर उनका लाभ भी प्राप्त कर सकेंगे :-
हींग के 8 फायदे हिंदी
(1)
पुरुषों की ताकत बढ़ाने में :-
दोस्तों, हींग का सेवन पुरुषों के लिए बहुत ही लाभदायक है, हींग पुरुषों के बल में वृद्धि करती हैं, हींग द्वारा पुरुषों की कामेच्छा को भी बढ़ाया जा सकता हैं | एक गिलास पानी में थोड़ी सी हींग मिलाकर पीने से पुरुषों को लाभ प्राप्त होता हैं |

हींग के 8 फायदे हिंदी
(2)
श्वांस सम्बंधित समस्या में :-
दोस्तों, हींग का उपयोग श्वांस नाल के उपचार में किया जाता हैं, हींग बलगम नाशक के रूप में कार्य करती हैं | छाती में दर्द या बलगम का जमाव हो जाने पर आप हींग द्वारा उपचार कर सकते हैं | श्वांस संबंधित समस्या में हींग का सेवन करना लाभकारी होता हैं |
दोस्तों, अपच होने पर पेट में समस्या हो जाती हैं, जो कभी कभी बढ़ भी जाती हैं, अपच के कारण पेट मे गैस जैसी समस्या भी उत्पन्न करती हैं, इससे बचने के लिए हींग का नियमित सेवन करने से अपच जैसी समस्या नहीं होती हैं |
(4)
महावारी के दर्द में निवारक :-
दोस्तों, महावारी के समय कुछ महिलाओं में पेट दर्द, मरोड़ उठना आदि समस्या हो जाती हैं, इनके निवारण के लिए गर्म पानी में थोड़ी सी हींग डाल कर उसे पीने से यह समस्या दूर हो जाती हैं | महावारी के दिनों में हींग का पानी पीना लाभदायक होता हैं |
(5)
दर्द निवारक के तौर पर :-
दोस्तों, हींग एक दर्द निवारक का कार्य भी करती हैं, अगर आप के शरीर में कहीं भी दर्द हो रहा हो या सिर दर्द हो तो आप हींग को हल्का गर्म कर लेप की तरह प्रभावित अंग पर लगा सकते हैं, इससे आपका दर्द गायब हो जाएगा |
(6)
दांत के कीड़े नष्ट करने में :-
दोस्तों, अगर आप के दांतों में कीड़े लगने की समस्या है, तो आप कीड़े लगे हुए स्थान पर थोड़ी सी हींग गर्म कर लगा ले, इससे आपके दांतों में लगे कीड़े नष्ट हो जाएंगे और आपको दांत दर्द में आराम मिलेगा |
(7)
दाद में हींग लाभदायक :-
दोस्तों, अगर आप के शरीर के किसी भाग में दाद हो गई हैं, तो वहाँ आप हींग को पीस कर उस दाद की जगह पर लगा ले इससे दाद खत्म हो जाएगी |
(8)
पेट संबंधी रोगों में लाभदायक :-
दोस्तों, अगर आप को भी पेट से संबंधित बीमारियों ने घेर लिया है, जैसे गैस की समस्या, पेट दर्द आदि तो आप भी नियमित तौर से हींग का सेवन शुरू कर दे | हींग पाचक का काम करती हैं, जिससे खाना अच्छी तरह से पच जाता हैं, जिससे पेट संबंधित रोग नहीं होते हैं |
आज की हमारी पोस्ट हींग के 8 फायदे हिंदी
के बारे में इससे आपको हींग की अच्छी जानकारी प्राप्त हुई होगी | आप सभी को यह पोस्ट कैसी लगी इसके लिए comment करे, अगर आप को मेरी पोस्ट पसंद आती हैं तो इसे Share करना न भूले और मेरे उत्साह को बढ़ाने मे अपना महत्वपूर्ण योगदान दे |”धन्यवाद“
0 Comments