हैल्लो दोस्तों, हमारी आज की पोस्ट अमीर बनने के लिए इन बाधाओं को पार करना होगा हैं | आज की दुनिया में हर व्यक्ति अमीर बनना चाहता हैं, लेकिन क्या वह अमीर व्यक्ति अमीर बनने के रास्ते में आने वाली उन बाधाओं को पार करने के लिए तैयार हैं, जो हर अमीर आदमी को करनी पड़ती हैं | आज की हमारी पोस्ट आपको ऐसी ही बाधाओं के बारे में बताती हैं, जो अमीर बनने के रास्ते की रुकावट हैं, अमीर बनने के लिए आपको उन्हें पार करना होगा |
अमीर बनने के लिए इन बाधाओं को पार करना होगा
(1) डर को पार करना :- दोस्तों, कोई भी व्यक्ति पैसे गँवाना पसंद नहीं करता हैं | पैसे निवेश में जिन लोगों ने कभी पैसा नहीं गँवाया है, वे वही लोग हैं, जिन्होंने कभी निवेश ही नहीं किया हैं | यह वही लोग हैं, जो अपने पैसे को गँवाने से डरते हैं, क्या यह लोग अमीर हैं ? जबाब हैं, नहीं | क्योकि बिना निवेश किये अमीर बनना आसान काम नहीं हैं | अगर यह लोग अमीर बनना चाहते हैं, तो इन्हें अपने डर को नियंत्रित करना सीखना होगा, इन्हें पैसों का प्रबंधन करना सीखना पड़ेगा जिससे यह अपने डर को नियंत्रित रख सकेंगे |

अमीर बनने के लिए इन बाधाओं को पार करना होगा
(2) निराशावाद को पार करना :-
दोस्तों, चाहे यह हमारी खुद की आत्म-शंका हो या दूसरे लोगों की शंकाएँ हों, अक्सर हम उस शंका की वजह से काम नहीं करते हैं | हम अमीर बनने के खेल को सुरक्षात्मक अंदाज में खेलते हैं | नतीजा यह होता है कि अवसर हमारे पास से गुजर जाते हैं | एक बार अवसर निकलने के बाद व्यक्ति स्वयं को निराशा के बबंडर में पाता हैं, उसे ऐसा लगने लगता हैं, कि अब कभी उसे कोई अवसर मिलेगा ही नहीं, बल्कि असलियत में अवसर उसके आस पास ही होते हैं, लेकिन वह अपनी निराशा के चलते उन्हें देख ही नहीं पाता हैं | इसलिए अमीर बनने के लिए आपको आशावादी होना आवश्यक हैं |
दोस्तों, व्यस्त बने रहना आलस के सबसे आम रूपों में से एक हैं | इतने ज्यादा व्यस्त कि अपनी दौलत, अपने स्वास्थ्य या अपने पारिवारिक संबंधो को भी समय न देना आलस का ही एक रूप हैं | जो व्यक्ति हमेशा अपने काम में व्यस्त रहता हैं, उसे हम मेहनती व्यक्ति कहते हैं, लेकिन असलियत में वह व्यक्ति अपने कामों को सही समय पर नहीं करता हैं, जिसके कारण वह हमेशा काम से घिरा हुआ रहता हैं, और नए काम लेने में असमर्थ हैं, इसलिए ऐसे व्यक्ति को आलसी कहना उचित हैं | अमीर बनने के लिए स्वयं के कामों को तय समय पर करना आवश्यक हैं |
(4)
बुरी आदतों को पार करना :-
दोस्तों, अमीर बनने के लिए सफल आदतें डालना बहुत जरूरी हैं, अमीर व्यक्ति में छोटी छोटी ऐसी आदते होती हैं, जिनके कारण वह जल्द ही सफल हो जाता हैं | यह आदते बहुत छोटी हो सकती हैं, जैसे सुबह जल्दी उठना, एक्सरसाइज करना, वीकेंड पर काम करना इत्यादि इन आदतों के कारण वह व्यक्ति जल्दी अमीर हो जाता हैं | वही गरीब व्यक्ति ठीक इनके विपरीत की छोटी छोटी आदतों को अपनाता हैं जैसे – ऑफिस जाने के समय तक सोना, रात में देर तक जागना और अपने वीकेंड को मस्ती के लिए बर्बाद करना इत्यादि |
(5)
अहंकार को पार करना :-
दोस्तों, कोई भी व्यक्ति जब भी वे अहंकारी होता हैं, वह अपना पैसा गँवाना शुरू कर देता हैं, क्योंकि उसे ऐसा लगता हैं कि वे जो चीज नहीं जानता हैं, वह बिल्कुल भी महत्वपूर्ण नहीं हैं | किन्तु ऐसा नहीं होता हैं, अमीर बनने के रास्ते में हर चीज बहुत महत्वपूर्ण होती हैं | कई लोग अपने अज्ञान को छुपाने के लिए अहंकार का इस्तेमाल करते हैं | इसके ही चलते उन्हें अपना पैसा भी गँवाना पड़ता हैं | इसलिए अमीर बनना चाहते हो तो अहंकार से हमेशा दूर रहो |
हमारी आज की पोस्ट अमीर बनने के लिए इन बाधाओं को पार करना होगा हैं | इससे आपको अमीर बनने में आने वाली बाधाओं के बारे में पता चलता हैं | आप सभी को यह पोस्ट कैसी लगी इसके लिए comment करे, अगर आप को मेरी पोस्ट पसंद आती हैं तो इसे Share करना न भूले और मेरे उत्साह को बढ़ाने मे अपना महत्वपूर्ण योगदान दे |”धन्यवाद“
0 Comments